मेघदूत परिसर के मंच पर एतिहासिक पीपल
के नीचे वसंती हवा की ठन्डक सभी कलाकारों एवं श्रोताओं के तन-मन को शीतल कर रही थी।
आसाम से आए आयोजक “तालीम” संस्था ने वसंत पंचमी के उपलक्ष में कल रात 15 फरवरी 2017
की सुगंधित संध्या में संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया था। पं विजय शंकर मिश्र की मधुर
और शास्त्रीय ज्ञान से ओत-प्रोत वाणी से कार्यक्रम की उद्घोषणा और पं रोहित आनंद द्वारा
सम्मोहित करने वाला बाँसुरी वादन। भिन्न षड़ज के स्वरों के साथ वसंतोत्सव मनाते रोहित
जी ने आधे घन्टे तक रसिक जनों को इस तरह मंत्र मुग्ध किया कि लोग नयन मूंदे सुनते रहे।
रोहित जी का तबले पर साथ दिया श्री मनोज नागर जी ने। मनोज नागर जी और रोहित जी की जोड़ी
कई दशकों से संगीत सभाओं में रसिकों को आनंदित करती रही है। और श्री कृष्ण कृपा से
आगे भी यूँ ही समाँ बांधती रहेगी। रोहित जी के होनहार शिष्य अभिनव यादव ने भी गुरु
का बखूबी साथ निभाया। गुरु के कदमों पर कामयाबी से कदम रखते हुए खूब प्रशंसा बटोरी।
कार्यक्रम की कुछ झलकियों का आप भी आनंद लें।
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें