© लेखक की लिखित अनुमति के बिना इस ब्लाग में छ्पी किसी भी कविता, कहानी अथवा लेख का कहीं भी और किसी भी प्रारूप में प्रयोग करना वर्जित है।

रविवार, 30 मई 2010

राष्ट्र से विश्वास्घात...

प्रिय साथियों 
आज सुबह अश्विनी कुमार जी का सम्पादकीय पढ़ा मन को छू गया।

भाई गुरूदास जी की एक अद्भुत रचना है, जिसमें इस बात का वर्णन किया गया है कि धरती किसके भार से पीड़ित है। धरती स्वयं पुकार कर कहती है.... "मैं उन पर्वतों के भार से पीडित नहीं हूँ, जिनमें से कई तो इतने ऊँचे हैं कि लगता है आकाश को छू लेंगे। मैं अपनी गोद में बिखरी हुई वनस्पति अर्थात वृक्षों, पौधों और जीव जंतुओं के भार से भी पीड़ित नहीं हूँ, मैं नदियों-नालों, समुद्र किसी के भार से दु:खी नहीं हूँ, लेकिन मेरे ऊपर बोझ है तो सिर्फ उनका जो कृतघ्न हैं, छल करते हैं, विश्वासघाती हैं और जिस राष्ट्र की फिजाओं में सांस लेते हैं, उसी से द्रोह करते हैं...."

स्वीकार है मुझे लेकिन ......

आगे पढ़िये ......


पटकथा


संतोष एक मध्यम परिवार की लड़की है। घर की आय से संतुष्ट, सारा परिवार एक खुशहाल परिवार है। आदर्श और संसकृति कूट-कूट कर भरी है। एक ऐसा परिवार जहाँ सुबह सूर्य निकलने से पूर्व ही भोर हो जाती है तथा पक्षियों की चहचहाट के साथ आरती के स्वर गूँजते हैं। बढ़ों के आशीर्वाद से दिन प्रारम्भ होता है।

संतोष अपने परिवार की बड़ी बेटी है।

सुबह स्कूल जाने से पहले माँ के काम में हाथ बँटाना उसकी दिनचर्या में शामिल है। छोटे भाई को तैयार करना तथा उसे स्कूल छोड़ते हुये अपनी दो छोटी बहनों को साथ ले कर स्कूल जाना रोज का काम है।

बेटे की अभिलाषा में बेटियों की संख्या का बढ़ना हमारी संसकृति का अंश बन चुका है। इसलिये मध्यम परिवार के बच्चों को सबसे पहले संतोषी होना सिखाया जाता है। ताकि आय की कमी महसूस न हो।

हमारी संतोष भी बेहद संतोषी है। भाई-बहनों के झगड़े हों, या फिर कपड़े खरीदने में पसन्द का सवाल, सभी में संतोष को बड़ी होने के नाते संतोषी होना पड़ता है और इस तरह इन सब बातों में यूँ ही नोक-झोंक, रूठना, मनाना, आदि में वक्त निकलता चला जाता है।

संतोष की एक पड़ोसन सहेली है शिखा। दोनों एक दूसरे को जी-जान से चाह्ती हैं। एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। शिखा जज साहब की बेटी है। रहन-सहन, खाना-पीना सभी कुछ तो संतोष से अलग है पर विचार दोनों के एक हैं शिखा हमेशा कोशिश करती है कि कभी भी उसकी किसी बात या हरकत से संतोष के दिल को ठेस न लग जाये। और उधर संतोष भी अपनी सखी के लिये हमेशा कुछ भी करने को तैयार रहती है। पर पढ़ाई में सदैव प्रतिस्पर्धा रहती है।

धीरे-धीरे वक्त गुज़रता रहा और दोनों सहेलियाँ बड़ी हो गई। अब कालेज जाने का वक्त आ गया। कालेज का खुला माहौल, आज़ाद ख्याल के डर से, संतोष के पिता तो चाहते थे कि वह अपनी बेटी को कालेज में पढ़ाए पर माँ बिल्कुल खिलाफ थी। पर काफी नोक-झोंक के बावज़ूद संतोष कालेज पहुँच ही जाती है। पिता की दी हुई शिक्षा को पल्लू में बाँधे संतोष ने एक आदर्श बेटी की तरह ही अपनी पढ़ाई पूरी की। वक्त बदला। पता ही नहीं चला कि कब दो वर्ष बीत गये और दोनों सहेलियाँ कालेज के अंतिम वर्ष में पहुँच गई।

आज तो वक्त मोबाईल युग में है जहाँ लड़कियाँ भी लड़को से कम नहीं। पर उस समय यह कालेज का अंतिम वर्ष भारतीय समाज की लड़कियों के लिये पहले बड़ी दुविधा का होता था। मध्यम परिवार में जन्म लेने के कारण अब उसके लिये विकट समस्या आ जाती है। घरवालों को एक अच्छा वर मिल रहा है सो वो उसकी शादी करना चाहते हैं और संतोष अभी आगे पढ़ कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है। पर तीन तीन लड़कियों की शादी का बोझ पिता के लिये किसी भयावह स्वप्न से कम नहीं था। वह चाह कर भी अपनी लाडली की इच्छा पूरी नहीं कर सकता। और किस्मत से मिले लडके को हाथ से जाने भी नहीं देना चाहते। और उस पर सोने पे सुहागा ये कि संतोष के पिता के पुराने मित्र जो काफी रईस हैं वो अपने बेटे के लिये संतोष का हाथ माँगते है। उन्हें संतोष जैसी आदर्शवादी, सादगी पसन्द लड़की चाहिये थी जो उनके बिखरते परिवार को सम्भाल सके क्योंकि पैसे की अधिकता ने उनकी पत्नी व बच्चों को उच्छृंखल बना दिया था। वह दहेज के खिलाफ हैं । अब संतोष के घर में तो खुशी की लहर दौड़ जाती है। संतोष को जब लड़का देखने आता है तो वो लाख मना करती है कि उसे अभी शादी नहीं करनी पर माँ उसे छोटी बहनों के भविष्य का वास्ता देती है। संतोष अपनी छोटी बहनों के लिये अपनी इच्छा का बलिदान देती है और मन मसोस कर विवाह के लिये हाँ कर देती है।

कुछ समय बाद उसका विवाह हो जाता है। संतोष एक दूसरे गाँव में चली जाती है। बचपन की सखी शिखा भी उससे बिछुड़ जाती है। वह जब ससुराल की दहलीज पर पैर रखती है तो उसका माथा ठनक जाता है। सास ननद उसका ठीक से स्वागत नहीं करती, पति भी उसके आने से प्रसन्न नहीं है। यदि इस पराये देस में कोई उसे समझता है तो वो है उसके स्वसुर।

संतोष की सास को सजने-संवरने से फुरसत नहीं है, ननद प्रिया कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है, पर उसका ध्यान पढ़ाई में कम और फ़ैशनेबुल कपड़ों व सिनेमा-क्लबों आदि में ज्यादा लगता है। स्वसुर तो दिन में फैक्टरी चले जाते हैं और घर पर सारा दिन प्रिया के दोस्तों  व सहेलियों का जमघट लगा रहता है। संतोष उन सबकी खातिरदारी में थक कर चूर हो जाती है और उस पर आये दिन सास द्वारा तानें सहना, रात को पति की डाँट सुनना, कभी-कभी तो मार भी खानी पड़ती है।

बेचारे स्वसुर मन कचोट कर रह जाते और संतोष से माफी माँगते। एक वही हैं जो उसकी हिम्मत बँधाते रहते हैं।
संसकारों की जंज़ीर में जकड़ी संतोष पढ़ी-लिखी होने के बावजूद हर कड़्वाहट को पीती चली जाती है।

राहुल (उसका पति) अपने दोस्तों से बड़े गर्व से कहता है कि  उसकी बीवी फर्स्ट डिवीज़न में बी.ए.  पास है पर संतोष की भावनाओं की उसके  पास कोई जगह नहीं। उसे तो एक अमीर घर की लड़की चाहिये थी जिसे क्लबों में घूमने का शौक हो। और इस तरह संतोष के सपनों की दुनिया एक मशीनी दुनिया बन कर रह जाती है।

प्रकाश टाटा आनन्द
शेष अगले सप्ताह ....

शुक्रवार, 21 मई 2010

स्वीकार है मुझे लेकिन .....


 प्राक्कथन
हम औरतों को सहना, रोना क्यों अच्छा लगता है? हम चाहे कितना भी पढ़-लिख जायें पर हमारे संस्कार हमें अपनी मिट्टी की सौंधी खुश्बू के पास रखते हैं।

कुछ ही लड़कियाँ होती हैं जो अपने सपनों को सुनहरे पंख देकर इस खुश्बू से दूर जा पाती है, वरना अधिकतर तो गृहस्थी के चक्करों में फंस कर अपनी जीवन भर की पढ़ाई खो बैठती हैं। उनके सपने कब, कहाँ खो जाते हैं? कोई नहीं जानता और न ही जानना चाहता। औरत होने के नाते न तो माँए सोचती है और न ही सासे कि कब एक नाजुक सी कली किस तरह वक्त के साथ समझौता करके पत्थर बन जाती है।

औरतें वक्त के साथ समझौता करते-करते कमजोर हो जाती हैं और किसी न किसी पुरुष के रहम पर जिन्दगी गुजार देती हैं। बचपन में पिता व भाईयों के सहारे, जवानी में पति के रहमोकरम पर और अंत में बेटों के टुकड़ों पर। पर उफ़ ! तक नहीं करती। औरत सबसे ज्यादा असहाय तो तब होती है जब माँ के दिल को ठेस लगती है। और तब कभी-कभी माँ एक ममतामयी माँ चण्डी बन जाती है।

माँ के अनेक रूपों में ढ़लती एक ऐसी औरत की कहानी जो हर वक्त की करवट को स्वीकार करती चली जाती है। इस धारावाहिक के माध्यम से हम नारी के विभिन्न रूपों को, आयामों को दर्शाते हुये ये कहना चाहते हैं कि जहाँ एक तरफ वो तितली की तरह उड़ना चाहती है तो दूसरी तरफ त्याग, बलिदान और ममता की व सहनशीलता की ऐसी प्रतिमा है कि जिसके आगे उसका निर्माता स्वयम् भगवान भी नतमस्तक हो जाता है। और इस श्रद्धा पात्र का मूल्य हम तभी चुका पायेंगे जब हम अपने घर, समाज व देश में उसे सम्पूर्ण सम्मान दे पायें।
प्रकाश टाटा आनन्द
शेष अगले सप्ताह ..... (शुक्रवार को)

गुरुवार, 20 मई 2010

एक अनुरोध...

आजकल गर्मियाँ अपने चरम पर हैं। उफ ऐसी भीषण झुलसा देने वाली गर्मी न कभी देखी न सुनी। माँए अक्सर इस चिंता में रहती हैं कि ऐसी झुलसती गर्मी में बच्चे बाहर न खेलें। और कभी मजबूरी में बाहर जाना भी पड़ जाए तो मुंह सिर आदि ढक कर पानी की बोतल साथ लेकर ही जाएं। अब सोचिये हम अपने व अपने बच्चों के लिये तो इंतजाम कर लेंगे क्योंकि हमारे पास साधन हैं पर क्या पशु पक्षी ऐसा कर पाएँगे। उन बेचारों को इस विकराल गर्मी से कौन बचायेगा। चिलचिलाती धूप में अपने नन्हें नन्हें बच्चों के लिये दाना-चोगा लेने जाना उनकी मज़बूरी है। और पक्षी बेचारे तो आकाश में उड़ते हैं जहाँ सूरज उन्हें और ज्यादा भयावह लगता है। आज की तारीख में तापमान 45 डिग्री से0 से ऊपर है। और असंख्य पक्षी इस भीषण गर्मी में झुलस कर जान दे देते है व उनके बच्चे दाने की इंतजार में भूख से जान दे देते हैं।

तो ऐसे मैं क्या करें? मेरी आप सबसे यही प्रार्थना है कि अपनी छत पर, बाल्कनी में, आँगन में, मुँडेर पर, जहां भी बन पड़े एक बर्तन पानी भर कर अवश्य रक्खें। शायद आपके ऐसा करने से किसी को जीवन दान मिल जाये। ये एक नेक काम है और इसे करने से हमारा पैसा या समय कुछ भी खर्च नहीं होता। बस एक भावुक मन की जरूरत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस अनुरोध पर अवश्य ध्यान देंगे और पूरा भी करेंगे। 

धन्यवाद
प्रकाश टाटा आनन्द

रविवार, 9 मई 2010

जनप्रिय लेखक ओम प्रकाश शर्मा जी की याद में..

एक दिन मैं अपनी पुरानी डायरियों के पन्ने पलट रही थी कि अचानक मेरे हाथ 1983 की डायरी लगी। मन पुरानी यादों में खो गया। मेरे एक भाई बम्बई में पिताजी के साथ रहते थे और जब भी दिल्ली आते तो रेलवे स्टेशन से ओम प्रकाश शर्मा जी का उपन्यास रास्ते में पढने के लिये खरीदते। और दिल्ली ही छोड़ जाते थे। उनके जाने के बाद मैं उन्हें पढा करती थी। और यूँ ही पढते पढते मुझे लत लग गई। मैंने अनेकों जासूसी उपन्यास पढ डाले। फिर तो मैं स्वयं भी खरीद कर पढने लगी।
एक दिन मेरे हाथ शर्माजी का "पी कहाँ" लगा, और जो मैं अब तक समझती थी कि शर्माजी केवल जासूसी नावल ही लिखते है इस उपन्यास ने तो मेरी जिन्दगी ही बदल डाली। और मैं भी कुछ कुछ लिखने लगी। मैंने अनेकों कविताएँ लिख डाली, यही कारण था कि बी. ए. में इतिहास पढा था पर एम. ए. हिन्दी साहित्य में किया। तो "पी कहाँ" से ली गई कुछ पंक्तियाँ यहाँ लिखती हूँ जिन्हें देख कर मैंने उपरोक्त यादें आप से ताज़ा की।
 ये इस प्रकार है:----

मैं रात-रात भर दहूँ, और तू काजल आँज-आँज सोये ॥
तेरे घर केवल दिया जले, मेरे घर दीपक भी मैं भी।
भटकूँ तेरी राहें बाँधे, पैरों में भी पलकों में भी।

मैं आँसू-आँसू बहूँ तू बादल ओढ़-ओढ़ सोये ॥

बासी भोर टूटी साँझे, कच्चे धागों जैसी नींदे।
बैचेन कंटीले अंधियारे, पैनी यादें तनमन बींधे।
मैं खण्डहर-खण्डहर ढहूँ, और तू अलकें गूँथ-गूँथ सोये ॥
 
-------
 
किसी राधिका के मनहर की बाज उठी बाँसुरिया,
पंथ निहारत बिरहन कोई छलकत नयन गगरिया ।


जब जब पंख पखेरू लौटे नीड़ सांझ घिर आई,
जब जब गायें कृषक मलहारें याद तुम्हारी आई ॥ ..........

मेरा इस ब्लाग को पढ़ने वालों से अनुरोध है कि यदि किसी को शर्मा जी का "पी कहाँ" मिल जाये तो मुझे अवश्य बतायें। और भी बहुत कुछ है फिर लिखूँगी ....

शनिवार, 1 मई 2010

संयोग – वियोग....



भावुक मन था रोक न पाई, सजा हुआ पलकों में सावन
संयोग–वियोग की दीवारों पर, बरसे थिरक-थिरक श्याम् घन
याद में तेरी इस बावरी ने, लाखों आँसू हैं बरसाये
मरूथल में खोये अतीत के, संयोग स्मृति में उग आये
बारम्बार चीखता है मन, दृगों से निज कण्ठ मिलाकर
देव तुझे सच पा चुकी हूँ, श्र्द्धा के प्यारे पुष्प चढ़ाकर
जग में तुझे पा न सकी में, तब ढूँढा अन्तर्मन के नीचे
देव ! तुम्हारा पता तब पाया, हृदय की लहरों ने दृग मीचे
-----  प्रकाश टाटा आनन्द -----

चेहरे का प्रकाश

चेहरा बता रहा है कि, रोये हुये से हैं
शायद वो मुश्किलात में खोये हुये हैं


क्या असलियत है इसका, पता चल नहीं सका
आँखे बता रहीं हैं कि, सोये हुये से हैं


बल खा के कह रही है, साहिल से मौज – मौज
कश्ती भँवर में अपनी, डुबोये हुये से हैं


दामन की बात है न ये, अश्कों की बात है
लड़ियों में कुछ सितारे, पिरोये हुये से हैं


काँटों की ये ख़लिश है या, फूलों की रंगो-बू
है नाज़ ये हमारे ही, बोये हुये से हैं


बतला रहा है चेहरे का ‘प्रकाश’ आयना
हर आरज़ू को दिल में, समोये हुये से हैं ।

------------- प्रकाश टाटा आनन्द

नया सफर है अता कर नई डगर मुझको

जुबाँ के साथ जुबाँ का, मिले असर मुझको
तो फिर कहूँ कि मिला है, कोई गुहर मुझको


सभी प गर्दिश-ए,-दौरां ने कहर ढाया है
कि लग रहा है परेशान, हर बशर मुझको


चली ये कैसी हवाएँ, उजड़ गया सब कुछ
भरे चमन में कुछ आता, नहीं नज़र मुझको


ख़िज़ाँ के आते ही मैं, फिर बिछड़ गई तुमसे
तुम्हारे हाल की बिल्कुल नहीं खबर मुझको


इसी उम्मीद प काटी हैं, रात हर ग़म की
पयाम देगी ख़ुशी की, नई सहर मुझको


सफर मैं सख्त मराहिल, का खौफ है बेशक
नया सफर है अता कर, नई डगर मुझको


किया है ख़ुद को हवाले, ‘प्रकाश’ तूफाँ के
न जाने जायेगी लेकर किधर लहर मुझको


प्रकाश टाटा आनन्द
___________________________________
मेरी पहली ग़ज़ल :- इसका मिसरा उ0 सीमाब सुल्तानपुरी जी के घर पर “हल्का-ए-तश्नगाने महफिल” में दिया गया था । मैंने भी खेल – खेल में कुछ लिख डाला, तब उन्होने मेरे बिखरे हुए अशारों को ठीक किया । मैं उनकी ता-उम्र शुक्रगुजार रहूँगी ।