प्राक्कथन
हम औरतों को सहना, रोना क्यों अच्छा लगता है? हम चाहे कितना भी पढ़-लिख जायें पर हमारे संस्कार हमें अपनी मिट्टी की सौंधी खुश्बू के पास रखते हैं। कुछ ही लड़कियाँ होती हैं जो अपने सपनों को सुनहरे पंख देकर इस खुश्बू से दूर जा पाती है, वरना अधिकतर तो गृहस्थी के चक्करों में फंस कर अपनी जीवन भर की पढ़ाई खो बैठती हैं। उनके सपने कब, कहाँ खो जाते हैं? कोई नहीं जानता और न ही जानना चाहता। औरत होने के नाते न तो माँए सोचती है और न ही सासे कि कब एक नाजुक सी कली किस तरह वक्त के साथ समझौता करके पत्थर बन जाती है।
औरतें वक्त के साथ समझौता करते-करते कमजोर हो जाती हैं और किसी न किसी पुरुष के रहम पर जिन्दगी गुजार देती हैं। बचपन में पिता व भाईयों के सहारे, जवानी में पति के रहमोकरम पर और अंत में बेटों के टुकड़ों पर। पर उफ़ ! तक नहीं करती। औरत सबसे ज्यादा असहाय तो तब होती है जब माँ के दिल को ठेस लगती है। और तब कभी-कभी माँ एक ममतामयी माँ चण्डी बन जाती है।
प्रकाश टाटा आनन्द
शेष अगले सप्ताह ..... (शुक्रवार को)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें